भभुआ, जुलाई 19 -- धीमी रफ्तार से बह रही हवा में नमी की कमी से शरीर का नहीं सूख पा रहा है पसीना, बच्चे व वृद्ध को हो रही ज्यादा परेशानी थोड़ी देर के लिए भी बिजली कटने पर परेशान हो जा रहे आमजन पूरे दिन बादल और सूर्य के बीच चलता रहा लुकाछुपी का खेल (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर में मंगलवार की रात और बुधवार को पूरे दिन हुई झमाझम बारिश के बाद धूप निकलने से उमसभरी और चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान होने लगे हैं। शनिवार को पूरे दिन बादल व सूर्य के बीच लुकाछुपी का खेल चलता रहा। धीमी रफ्तार से बह रही हवा में नमी की कमी से शरीर का पसीना नहीं सूख पा रहा है। ऐसे मौसम में खासकर बच्चे व वृद्ध को ज्यादा परेशानी हो रही है। थोड़ी देर के लिए बिजली कटने पर लोग परेशान हो जा रहे हैं। भूगोल के प्राध्यापक डॉ. सोनू सहाय बताते हैं कि बारिश का पा...