भभुआ, जुलाई 2 -- घरों में पूरे दिन चलाना पड़ रहा पंखा-कूलर, बाहर निकलने पर दिक्कत बोले वृद्ध, बारिश होने के बाद निकलनेवाली धूप असहनीय होती है (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर में मंगलवार को हुई बारिश के बाद बुधवार को लोग उमस व चिपचिपी गर्मी से परेशान रहे। होने लगे हैं। हवा की रफ्तार भी 6-17 किमी. प्रति घंटा के हिसाब से बह रही थी। फिर भी शरीर का पसीना सूख नहीं पा रहा था। घरों में पंखा व कूलर पूरे दिन चलाया जा रहा है। घर से निकलने पर तीखी धूप परेशान कर रही है। मंगलवार को अधिकतम 34 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा। बारिश की भी संभावना थी। लेकिन, शाम चार बजे तक बारिश नहीं हुई। धूप निकली थी। हालांकि गुरुवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री वृद्धि होने का पूर्वानुमान है। राहगीरों को छतरी, टोपी, गमछा, तौलिया से सिर ढंककर आते-जाते देखा गया। महि...