बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- बुलंदशहर। बारिश से राहत के बाद फिर गर्मी और उमस ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया। बुधवार को तड़के तक बारिश से मौसम सुहावना रहा, लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही धूप-छांव का मौसम हो गया। दोपहर के समय गर्मी के कारण लोगों के पसीने छूट गए। न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। सुबह-शाम मौसम सामान्य रहेगा। पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। झमाझम बारिश से कभी राहत मिल रही है तो कभी उमस भरी गर्मी पसीने छुड़ा रही है। अब बुधवार को तड़के झमाझम बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया वैसे ही धूप-छांव के बीच जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना प...