लखीसराय, जुलाई 18 -- कजरा, ए.सं.। कजरा एवं पीरी बाजार सहित आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बाद किसानों ने खेतों में धान की रोपाई शुरू कर दी है। खाली पड़े खेतों में अब किसान धान रोपाई में व्यस्त नजर आ रहे हैं। खेतों में हल चलने लगे हैं और बिचड़े रोपने का कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहा है। हालांकि बीते दिनों तेज धूप के कारण खेतों में लगे धान के बिछड़े जल गए थे। लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। किसान जोर-शोर से खेतों में धन रोपनी का कार्य शुरू कर दिए हैं। किसानों ने बताया कि अगर इसी तरह से बारिश होती रही तो किसानों को इस बार धान की फसल अच्छी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...