एटा, मई 2 -- शुक्रवार को हुई बैमौसम बारिश से शहर के कई मुख्य मार्गों एवं बाजारों के अलावा मेडिकल कॉलेज परिसर में जलभराव और दलदल की समस्या बनी रही। साथ ही शहर के कई स्थानों पर लगे ट्रांसफार्मरों तेज आंधी एवं बिजली गिरने से खराब हो गए। इससे कई मोहल्लों की बिजली घंटों बाधित रही। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिल सकी। शुक्रवार को सुबह करीब सात से नौ बजे तक हुई बारिश के कारण शहर के मोहल्ला नई बस्ती, शिवगंज, प्रेमनगर सहित एक दर्जन से ज्यादा मोहल्लों की मुख्य गलियों में जलभराव हो गया। इसके कारण स्थानीय लोगों एवं राहगीरों को घर से बाहर निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जीटी रोड, शिकोहाबाद रोड, निधौली रोड, अमांपुर रोड, गंजडुंडवारा रोड के अलावा रेलवे रोड की फुटपाथों पर जलभराव के साथ दलदल हो जाने से राहगीरों को परेशानियां ...