गंगापार, जून 22 -- बरसात के बाद तेज धूप से उमस बढ़ने के साथ ही मांडा क्षेत्र के पहाड़ी गांवों में पेयजल संकट गहराने लगा है। बूंद बूंद पानी के लिए ग्रामीणों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। पेयजल उपलब्ध कराने के सरकारी दावे मांडा क्षेत्र के पहाड़ी गांवों में सच साबित नहीं हो रहे हैं। जनपद के दक्षिणी पहाड़ी भूभाग में बसे मांडा विकास खंड के ज्यादातर गांव पहाड़ पर स्थित हैं। इन गांवों में हर साल गर्मी में पेयजल की समस्या गहरा जाती है। चार बजे भोर से देर शाम तक पेयजल हेतु दर दर ठोकरें खाते रहते हैं। क्षेत्र के सुरवांदलापुर पहाड़ पर बसे अंगद, मेरू, सरस्वती, मालती, संगीता, रानी, रामरती, ननकी, कौशल्या, पुष्पा, नीता, राजकुमारी, शांति देवी, सुहागी देवी आदि का कहना है कि सुरवांदलापुर गांव में जल निगम द्वारा लगायी गई पेयजल टंकी पिछले एक साल से खराब ह...