बांका, जून 19 -- बांका, निज संवाददाता। बांका में मानसून आगमन के दूसरे दिन सुबह से ही शाम तक लगातार रुक रुककर बारिश होते रही।बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है, बच्चे इस दौरान काफी प्रसन्न मुद्रा में बारिश के पानी में भींगकर नहाते नजर आए। सुबह की बारिश के बाद दिनभर जिले के सभी प्रखंडों में बूंदाबांदी जारी रही लेकिन शाम में इंद्रदेव खासे मेहरबान दिखे और जमकर पानी बरसाया। जिससे शहर के कई प्रमुख चौक चौराहे जलमग्न हो गए। हालांकि कुछ देर में नालों के जरिए पानी बहता गया।लेकिन शहर के विजयनगर चौक, परिसदन से ईदगाह और डीएम कोठी जाने वाली सड़क के साथ ही समाहरणालय से ब्लॉक गेट जाने वाली सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी रही।कारण यहां के नालों की समय पर उड़ाही नहीं होना,या कहीं नाली का न होना है।कई जगहों पर नाली ...