देहरादून, अगस्त 24 -- Uttarakhand Weather Forecast: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने उत्तराखंड में हालात बिगाड़ दिए हैं। चमोली जिले के थराली में शुक्रवार रात टुनरी गदेरे में आए मलबे के सैलाब ने पूरे बाजार को तबाह कर दिया। देखते ही देखते घर और दुकानें मलबे में समा गईं, जबकि लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। भारी बारिश के बाद हुए इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई, एक व्यक्ति लापता है और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।तबाही का मंजर थराली कस्बे में करीब 40 से अधिक घर और दुकानें मलबे में दब गईं, जबकि तमाम छोटे-बड़े वाहन भी मलबे के नीचे आ गए। पिंडर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से सगवाड़ा, चैपड़ों बाजार और दूंगाखोली समेत कई इलाकों म...