मैनपुरी, जून 21 -- थाना क्षेत्र के जटपुरा चौराहे से ग्राम बसैत जाने वाला 6 किमी. मार्ग गड्ढों में तब्दील है। मार्ग में गहरे गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। बारिश के बाद हालात और भी दयनीय हो गई है। ग्रामीण लंबे समय से मार्ग निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मार्ग को जल्द बनवाए जाने की मांग की। जटपुरा चौराहे से एक डामरीकरण मार्ग ग्राम बसैत तक जाता है। इस मार्ग पर हरियाली प्लांट के साथ ग्राम नगला रामू, हरिसिंहपुर भी पड़ते हैं। इस जर्जर मार्ग पर प्रतिदिन हजारों लोगों को आवागमन होता है। ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ योगी सरकार गड्ढा मुक्त सड़क का दावा करती हैं। वहीं किशनी का यह मार्ग वर्षों से जर्जर है। आए दिन इस पर लोग गिरकर घायल होते रहते हैं। पिछले वर्ष मार्ग निर्माण को लेकर प्रदर्शन ...