गाज़ियाबाद, जून 18 -- ट्रांस हिंडन। शहरभर में मंगलवार शाम हुई तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें बुधवार को भी कम नहीं होने दीं। शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक पानी भर गया, जिससे आवागमन बाधित हुआ और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रांस हिंडन के इंदिरापुरम, वसुंधरा, कौशांबी, लाजपत नगर सहित कई इलाकों में मंगलवार शाम आई तेज बारिश के बाद जलनिकासी की व्यवस्था पूरी तरह फेल नजर आई। भारी बारिश के बाद कई स्थानों पर नाला जाम होने और जर्जर सड़कों के चलते पानी घंटों तक जमा रहा। इसके चलते सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि नगर निगम निरंतर नाला सफाई का कार्य ट्रांस हिंडन में करा रहा है, लेकिन बारिश के बाद की स्थिति ने लोगों की चिंता बढ़ा दी। वसुंधरा निवासी संदीप कुमार गुप्ता ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा...