देहरादून, जनवरी 28 -- देहरादून। दून शहर के विभिन्न इलाकों में मंगलवार रात से लेकर बुधवार सुबह तक बारिश हुई। जिन इलाकों में सड़कों की खुदाई की गई है, वहां वाहन चालकों, राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्रॉस रोड मॉल के सामने ओल्ड डालनवाला की ओर जाने सड़क पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे भी बारिश का पानी जमा था। इसके अलावा इंदरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट, ग्रीन बिल्डिंग समेत शहर में चल रहे विकास कार्यों पर भी बारिश का असर पड़ा है। कुछ जगह सुबह के समय काम बाधित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...