रांची, मई 21 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। दिनभर की उमस भरी गर्मी के बाद शाम को आई आंधी-तूफान और झमाझम बारिश से लोगों की दिनचर्या में भारी बदलाव आ गया है। बरसात शुरू होने से पहले ही हुई बारिश से लोग परेशान हो गए हैं। बारिश शुरू होते ही बिजली गुल हो जाती है और कई घंटे बाद लौटती है, जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ जाती हैं। बाजारों में सन्नाटा छा जाता है। प्रखंड क्षेत्र के हर गांव और मोहल्ले में भारी जलजमाव की स्थिति बन गई है। सड़कों पर कीचड़ और गंदगी फैली हुई है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। ब्राह्मण मोहल्ले में घुटने भर पानी, 50 परिवार प्रभावित: राहे प्रखंड के ब्राह्मण मोहल्ले जाने वाले रास्ते पर घुटने भर जलजमाव हो गया है। यह रास्ता होटलों और सताकी पंचाय...