हरिद्वार, अगस्त 8 -- धर्मनगरी में लगातार तेज बारिश से सड़कों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। इससे दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को आवाजाही में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। बैरागी कैंप से शंकराचार्य चौक की ओर आने वाले मुख्य मार्ग पर कांवड़ यात्रा के दौरान जो पैच वर्क किया गया था, वह अब पूरी तरह उखड़ चुका है। सड़क पर गहरे गड्ढे उभर आए हैं जो दोपहिया वाहन चालकों और ई-रिक्शा जैसे हल्के वाहनों के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन वाहन इन गड्ढों में फंसकर असंतुलित हो जाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...