नोएडा, सितम्बर 3 -- जब दिल्ली-एनसीआर में बारिश की बूंदें बरसती हैं, तो दो पड़ोसी शहरों की तस्वीर एकदम अलग दिखती है। गुरुग्राम में सड़कें तालाब बन जाती हैं, गाड़ियां जाम में फंसकर हांफने लगती हैं और लोग बस सवाल उठाते रह जाते हैं-आखिर ये हाल क्यों? वहीं, नोएडा में बारिश का मिजाज कुछ और होता है; सड़कें साफ, जाम कम, और लोग बारिश का लुत्फ उठाते नजर आते हैं। आखिर इस फर्क की असल वजह क्या है? आइए बताते हैं।बारिश में डूब जाता है गुरुग्राम सोमवार को सिर्फ 100 मिमी बारिश ने गुरुग्राम को पानी-पानी कर दिया। सड़कों पर पानी जमा, गाड़ियां रेंगती रहीं, और ऑफिस से घर लौटने वाले घंटों जाम में फंसे रहे। हर बारिश में यही कहानी, शहर की चमक मॉनसून के सामने फीकी पड़ जाती है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिसर्चर मुक्ता नाइक बताती हैं, "गुरुग्राम की स...