गुमला, जून 24 -- गुमला प्रतिनिधि । जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद गुमला नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। शहर के प्रमुख बाजार, मुहल्ले, बस पड़ाव और साप्ताहिक हाट जलजमाव और कीचड़ की चपेट में हैं। साफ-सफाई और नाले की समय पर सफाई नहीं होने से सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है। जिससे लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। सबसे बदतर स्थिति बाजार टांड़ में देखी जा रही है। जहां साप्ताहिक हाट की जमीन पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गई है। हल्की बारिश में भी यहां दो से तीन फीट तक पानी जमा हो जा रहा है। कीचड़ के कारण कई लोग फिसल कर गिर जा रहे हैं और बाजार में दुकान लगाने वाले व्यापारी भी भारी परेशानी झेल रहे हैं। व्यापारियों का आरोप है कि उनसे हर हाट में शुल्क की वसूली तो होती है,लेकिन नगर परिषद की ओर से कोई सुविधा नहीं दी जाती। इस साल ...