रामपुर, जुलाई 17 -- बारिश के बाद से गांव-गांव जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में गांव-गांव डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला मलेरिया अधिकारी संजय सिंह चौहान ने बताया कि डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरों से बचाव करना बेहद जरूरी है। मादा एडीज एजिप्टाई मच्छर के काटने से डेंगू होता है। इसमें पूरे शरीर में दर्द होता है, जिसके चलते इसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं। ये मच्छर साफ पानी में पनपता है। ऐसे में कूलर की टंकी को जरूर साफ कर दें। बच्चों समेत सभी लोग पूरी आस्तीन के कपड़े और पैर ढककर रखें। बुखार आने पर डेंगू के लक्षण प्रतीत होने पर डाक्टर से परामर्श लेकर जांच जरूर करवा लें। उन्होंने बताया कि अभी जिले में डेंगू या मलेरिया का कोई केस एक्टिव नहीं है। संक्रामक ब...