सहारनपुर, जुलाई 30 -- सहारनपुर। जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं जलभराव की समस्या ने लोगों को खासा परेशान भी किया। मंगलवार सुबह हुई झमाझम बारिश ने मौसम को तो सुहाना बना दिया, लेकिन शहर से लेकर देहात तक कई इलाकों में पानी भर जाने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मंगलवार को तड़के शुरू हुई बारिश कुछ देर में तेज हो गई और घंटों तक रुक-रुककर जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को जिले में 31 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखी गई। सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, वहीं मंगलवार को यह घटकर क्रमशः 35 और 26 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। लोगों ने राहत की सांस ली और खुले में निकलने का साहस किया। हालांकि राहत के साथ परेशानी...