पीलीभीत, अप्रैल 19 -- एक दिन पूर्व सुबह हुई बारिश के बाद शुक्रवार को एक बार फिर से मौसम बदल गया। तेज धूप के बाद तपिश ने आने जाने वालों लोगों का हाल खराब किया। आलम यह रहा कि अधिकतम और न्यूनतम गरमी के तापमान में इजाफा दर्ज किया गया। गुरुवार को सुबह के समय में जितना खुशनुमा मौसम था उसके उलट शुक्रवार को तेज धूप ने हर किसी को सताया। मेहनतकश वर्ग के श्रमिकों को दिहाड़ी के दौरान काफी दिक्कतें रहीं। सुबह से शाम तक तेज धूप की वजह से लोग पसीना पसीना रहे। हांलाकि धूप ने किसानों को बहुत राहत दी। किसानों ने अपने खेत में पड़ फसल को सुखाते हुए तेजी से कटाई का काम शुरू करा दिया। जिससे अब मंडी में तेजी से गेहूं आने के आसार हैं। गेहूं की खरीद को लेकर चिंतित अफसर भी इन दिनों किसानों के पास पहुंच रहे हैं। गर्मी के बीच किसानों की फसलों को एक तरफ धूप से राहत त...