कोडरमा, जुलाई 15 -- चंदवारा। बारिश के बाद खेतों में हरा चारा (घास) उग आने से चारों तरफ हराभरा दृश्य देखने को मिल रहा है। वहीं हरा समस्या की समस्या से जूझ रहे पशुपालकों को भी राहत मिली है। वे अपने मवेशी को हरा चारा खिलाने के लिए खेतों में छोड़ दे रहे हैं, पशु भी हरा चारा खाकर दुग्ध उत्पादन बढ़ाकर पशुपालकों के आय में भी वृद्धि करा रहे हैं। एक पशुपालक रमेश महतो ने बताया कि गर्मी में पशुपालकों को सूखा चारा खिलाना पड़ता है, जिससे दुग्ध उत्पादन भी कम होता है। साथ हीं दिन-प्रतिदिन चारा के दाम बढ़ने से उनका इस धंधा मुनाफा काफी कम हो पाता है। ऐसे में खेतों में हरा चारा उग आने से पशुपालकों के चेहरे में भी खुशी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...