अररिया, जून 21 -- भरगामा, निज संवाददाता । बीते दो-तीन दिनो से रूक-रूककर हो रही बारिश के बीच प्रखंड क्षेत्र मे किसानों ने कृषि कार्य शुरू कर दिया गया है। जिन किसानों प्रचंड गर्मी के चलते खेतों से नमी गायब हो जाने के कारण धान का बीज नहीं गिराया था वैसे किसान युद्धस्तर पर अपनी खेतों में धान का बीज गिरना प्रारंभ कर दिया है । वही जून माह के शुरुआत में ही जो किसान पंप सेट के सहारे अपने खेतों में पटवन कर धान का बीज गिराए थे वह बिचड़ा अब तैयार होने की स्थिति में है। वे धान फसल की रोपाई के लिये खेतों को तैयार करना शुरू कर दिया है। पिछले एक पखवाड़े से इस क्षेत्र के किसान आसमानी बारिश के लिए टकटकी लगाए हुए थे। लेकिन दो दिनों से बारिश होने से किसान खुश नजर आ रहे हैं । अलबत्ता वे अगली फसल धनरोपनी की तैयारी मे जुट गए हैं । हालांकि बताया जा रहा है अभी क्ष...