गाजीपुर, जून 15 -- सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र में रविवार को दोपहर में तेज आंधी और बारिश से लोगों को ऊष्म भरी गर्मी से राहत मिली है। खेतों में डाली गई धान की नर्सरी को भी काफी फायदा हुआ है। बारिश होने से जगह-जगह रोड पर पानी लग गया है। खेतों में पानी लग गया है। वहीं धान की रोपाई वाले खेतों में बारिश होने के बाद अब किसान खेतों की जुताई कर सकेंगे, क्योंकि बारिश न होने की वजह से खेत की मिट्टी जुताई लायक नहीं थी, लेकिन बारिश होने के बाद खेत की मिट्टी भीग जाने से आसानी से किसान खेत की जुताई कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...