कटिहार, मई 28 -- कटिहार, वरीय संवाददाता सोमवार की रात हुई बारिश के बाद मंगलवार की सुबह जिलेवासियों को धूप ने पहले राहत पहुंचा। मगर दोपहर बाद से उमस भरी गर्मी ने फिर से परेशान कर दिया। धूप से बचने के लिए लोग अपने चेहरे को कपड़े से ढंककर तथा छाता का सहारा ले रहें थे। दोपहर चार बजे के बाद मौसम में नरमी देखी गयी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रात में 17 एमएम बारिश की संभावना बनी हुई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हल्की ठंडी पुरवा हवा 7 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बहती रही, जिसने मौसम को और भी आरामदायक बना दिया। देर रात तक 17 एमएम बारिश की है संभावना मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, देर रात तक जिले में लगभग 17 मिमी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के व...