किशनगंज, जुलाई 3 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बुधवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहा। 11 बजे से शहर में रिमझिम बारिश शुरू हुई जो रुक-रुक कर होती रही। हालांकि बारिश रूकने के बाद तेज धूप व गर्मी से लोग परेशान दिखे। वहीं मंगलवार की रात भी बारिश हुई थी जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी। दोपहर बाद धूप इतनी तल्ख हो गयी कि लोगों को धूप में निकलना मुश्किल हो गया। गर्मी की वजह से बाजार पर भी असर देखा गया। दुकानों में खरीददारी को लेकर भीड़ कम दिखी। वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी की वजह से घर में पंखा व कुलर से भी राहत नहीं मिल रही थी। एसी ही थोड़ी राहत दे रही थी। हालांकि राहत की बात रही कि बिजली की आपूर्ति दिन भर सुचारु रहने से लोगों को पंखा, कुलर व एसी के जरिए गर्मी से राहत मिल रही थी। लोग धूप से बचने के लिए ठंड की तलाश में पेड़ की छांव व ओवर ब्रि...