शाहजहांपुर, अगस्त 31 -- उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के चलते कालागढ़ डेम से पानी छोड़े जाने की संभावना को देखते हुए वहां के प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। डैम प्रबंधन ने बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। खतरे को देखते हुए निचले इलाकों में रहने वालों को सावधानी बरतने की अपील की गई है। शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड में रहने के आदेश दिए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...