नोएडा, जून 28 -- नोएडा। शहर में शनिवार दोपहर बाद हुई बारिश के बाद कई सेक्टरों में बिजली आपूर्ति घंटों के लिए बाधित रही। सेक्टरों में लोकल फॉल्ट से लोगों को परेशानी हुई। शहर के सेक्टर-18, 19, 20, 22, 25, 26, 27, 37, 62, 71, 120 और सेक्टर-137 सहित अन्य शामिल रहे। शनिवार शाम को बारिश के कारण कई जगह ट्रांसफार्मरों में खराबी आ गई। नमी के कारण शॉर्ट सर्किट होने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। खराबी की सूचना मिलते ही विद्युत निगम की टीमें सक्रिय हुईं, लेकिन फॉल्ट तलाशने में समय लगा। सेक्टर-62 के निवासी राकेश शर्मा ने बताया कि हर बार बारिश में बिजली कटौती झेलनी पड़ती है। सेक्टर-66 में रहने वाले पीके पाठक ने बताया कि बारिश शुरू होते ही बिजली गुल हो गई। देर शाम करीब सात बजे के आसपास आपूर्ति शुरू हुई। वहीं, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता विवेक पटेल क...