गुड़गांव, मई 3 -- गुरुग्राम। अंधड़ और बारिश के बाद शुक्रवार को कई इलाकों में करीब ढाई घंटे तक बिजली गुल रही। खराबी से सेक्टर-72 और दौलताबाद के बिजलीघर बंद हो गए। बारिश रुकने के बिजली आई। गांव दौलताबाद स्थित 220केवीए क्षमता का बिजलीघर सुबह सवा पांच बजे बंद हो गया। इस बिजलीघर को करीब आठ बजे शुरू किया जा सका। ऐसे में ओल्ड गुरुग्राम के करीब 200 सेक्टर, सोसाइटी, कॉलोनियां और गांव अंधेरे में डूबे रहे। सेक्टर-72 स्थित 220केवीए का बिजलीघर से सेक्टर-56 स्थित 220केवीए बिजलीघर तक सुबह सवा पांच बजे से लेकर पौने छह बजे तक बिजली गुल रही तो सेक्टर-52 से सवा पांच बजे से लेकर सवा सात बजे तक बिजली सप्लाई गुल रही। सेक्टर-पांच में करीब पांच घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रही। अशोक विहार के निवासियों को देर शाम तक लो-वोल्टेज का सामना करना पड़ा। सेक्टर-43 में सुबह पा...