गाज़ियाबाद, मई 3 -- गाजियाबाद। बारिश के बाद शहर की सड़कें और ज्यादा बदहाल हो गई। सड़कों पर गड्ढे होने से हादसे होने का खतरा है। वहीं, वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग निगम से सड़कों की मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह ढाई घंटे तक तेज बारिश हुई थी। जल निकासी नहीं होने से ज्यादातर सड़कें जलमग्न हो गई। कई सड़कों पर पहले से ही गड्ढे थे लेकिन बारिश के बाद और गहरे गड्ढे हो गए हैं।इस कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग निगम के निर्माण विभाग से सड़कों की मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं। वहीं निर्माण विभाग का दावा है कि सड़कों को गड्ढामुक्त कराया जाएगा।पांचों जोन में सड़कों का सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के बाद सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। गोविन्दपुरम की सड़कें पहले से क्षतिग्रस्त थी। बारिश के बाद सड़कें...