नैनीताल, मार्च 1 -- गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक में दो दिन तक हुई बारिश के चलते एक दर्जन से अधिक गांवों में शुक्रवार रात से बिजली की आपूर्ति बाधित रही। सीम, सिल्टोना, गजार, ढोन, बरगल, जजुला, मल्लाकोट, तल्लाकोट, बादरकोट, व्यासी आदि गांवों में बिजली गुल रही। इसकी सूचना ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम को दी। इधर, शनिवार सुबह सभी जगहों पर बिजली आपूर्ति सुचारु हो सकी। ऊर्जा निगम के जेई गजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बारिश की वजह से जगह-जगह फ्यूज खराब होने से आपूर्ति ठप हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...