संतकबीरनगर, सितम्बर 23 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। इस समय मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। कभी बारिश हो रही है, तो कभी तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी। इससे गर्मी और उमस के कारण बच्चों के साथ बड़े भी बीमार हो रहे हैं। ऐसे में बुखार, जुकाम, बच्चों में उल्टी-दस्त की समस्या हो रही है। यदि परिवार का एक सदस्य वायरल बुखार से बीमार हो रहा है, तो पूरा परिवार इसकी चपेट में आ जा रहा है। सोमवार को बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक वायरल बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। इनमें बच्चों की तादाद अधिक है। जिला अस्पताल में हर दिन मौसमी बीमारियों से ग्रस्त बच्चे पहुंच रहे हैं। चिकित्सक इसे मौसम का बदलाव बता रहे हैं। चिकित्सक मरीजों के परिजनों को सलाह दे रहे है कि वे धूप और बारिश से बचाव ही बीमारी से बचने का मुख्य उपाय है। सितंबर माह में रुक-रुककर बारिश हो रही है। ...