कन्नौज, अगस्त 18 -- कन्नौज, संवाददाता। बीते दिनों हुई बारिश के बाद बढ़ी उमस ने लोगों की सेहत पर असर डालना शुरू कर दिया है। जिले में मौसमी बीमारियों के कारण अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा देखने को मिल रहा है। खासतौर पर बुखार, सर्दी-जुकाम, त्वचा रोग और पेट संबंधी समस्याओं के मामले अधिक सामने आ रहे हैं। रविवार को जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे इस मेले में कुल 3007 मरीजों ने इलाज कराया। इनमें 1239 पुरुष, 1164 महिलाएं और 604 बच्चे शामिल रहे। सबसे ज्यादा मरीज मौसमी बीमारियों से पीड़ित थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर मेले की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी डॉ. जितेन्द्र...