अररिया, अप्रैल 23 -- लगातार मौसम में हो रहे बदलाव से बीमार हो रहे लोग सर्दी, खांसी व फीवर व वायरल की चपेट में आ रहे लोग अररिया, निज प्रतिनिधि पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। कभी तेज धूप के साथ गर्मी तो कभी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है। पिछले कुछ दिनों से मौसम की मार ने लोगों को बेहाल कर रखा है। हालांकि सोमवार की रात जिले के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी बारिश भी हुई बावजूद उमस से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। बारिश के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। दिनभर लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियेस जबकि न्यूनतम पारा 23 डिसे दर्ज की गयी। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले समय में गर्मी का और प्रकोप बढ़ सकता है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ेगी। जिले में अगले तीन दिनों तक अधिकत...