लखीसराय, जून 4 -- लखीसराय। सोमवार की शाम हुई बारिश के बाद मंगलवार को पूरे दिन उमस भरी गर्मी के कारण लोग परेशान रहे। सुबह के समय में लोगों को आसमान में बादल छाए रहने के कारण गर्मी से राहत मिली। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी का पारा भी चढ़ता था। ऐसे में उमस भरी गर्मी के कारण पूरे दिन लोग परेशान रहे। मंगलवार को लखीसराय का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा। सोमवार के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की कमी देखी गई। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी, कूलर और पंखा के सामने बैठे रहे। इसके बावजूद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...