अमरोहा, जुलाई 13 -- शनिवार सुबह जिले के आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर करीब 12 बजे आसमान साफ होने पर तेज धूप निकल आई। उमसभरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। दोपहर में लोग गर्मी से बचाव के लिए घरों में कैद रहे। जिले का अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर, मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते कुछ दिनों से जिले में मौसम का मिजाज बदला है। कभी तेज धूप निकल रही है तो कभी आसमान में घने बादल छा रहे हैं। वहीं कभी तेज हवा के साथ बारिश हो रही है तो कभी गर्म हवा के थपेड़े लोगों को बेहाल कर रहे है। शुक्रवार शाम क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई थी, इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। वहीं शनिवार सुबह लोग सोकर उठे, तो आसमान घने बादलों से पटा मिला। हालांकि दोपहर 12 बजते ही मौसम फिर से बदल गया। आसमान साफ होते ही ...