उन्नाव, अप्रैल 12 -- उन्नाव। बारिश के बाद अब आम बागवानों के चेहरे खिले हुए हैं। पेड़ों पर आए कच्चे आम बारिश के कारण जल्दी विकसित होंगे। बागवानों ने बताया कि बारिश होने से बागों की धुलाई का खर्च बच गया। साथ ही फलों की टहनी भी मजबूत होगी। किसानों और उद्यान अधिकारी ने इस बार ज्यादा मात्रा में आम की पैदावार संभावना जताई है। मैंगो बेल्ट क्षेत्र के बागवान अनुज सिंह, ग्यानू, हर्षिद द्विवेदी, अमर व रंजीत सिंह आदि ने बताया बारिश से आम की फसल को फायदा हुआ है। बताया आम के पेड़ों में रूजी, हापड़ और फंगस जैसे रोग नुकसान पहुंचा रहे थे। आम की फसल के बचाव के लिये बागों की कीटनाशक दवाइयों से धुलाई का काम पूरे क्षेत्र में किया जा रहा था लेकिन बारिश होने से फैल रहे रोगों का असर फसल पर कम पड़ेगा। जिले के सफीपुर, मियांगंज, हसनगंज सहित औरास आदि इलाके मैंगो बेल्ट क...