पिथौरागढ़, सितम्बर 4 -- थल। नगर में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण अल्काथल-नैनादेवी सड़क में भूस्खलन हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे नाली,स्कवर व सुरक्षा दीवार नही होने से सड़क की ये स्थिति हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि भूस्खलन से सड़क का 80 मीटर हिस्सा धंस गया है। स्थानीय राजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि भूस्खलन होने से नगर के अल्काथल,कंयूरी,दड़माल गांव,धिंगतड़,द्योकली,कुकरौली,खोली माली,मेलती,भांतड़ सहित एक दर्जन से ज्यादा गांव के ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ गई है। साथ ही अल्काथल में जूनियर व प्राथमिक स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को भी विद्यालय पहुंचने में खासी परेशानी हो रही है। वही ग्रामीणों को भी थल बाजार आने और जाने के लिए 10 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है। उपाध्याय व स्थानीय लोगों ने लोनिवि विभाग से सड़क को शीघ्र...