हाथरस, अगस्त 19 -- हाथरस। सावन माह में भले ही रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहने से लोगों को गर्मी और उमस के सितम से राहत मिलती रही हो, लेकिन भादों के महीने में बारिश के बादल रूठ गए हैं। जिसके चलते गर्मी के तेवर काफी ज्यादा उग्र बने हुए हैं। मंगलवार को पूरे दिन मौसम साफ रहा और तेज धूप निकली। जिसके चलते गर्मी के तेवर काफी ज्यादा तल्ख रहे। गर्मी और उमस की वजह से लोग परेशान रहे। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान लगातार 32 डिग्री से अधिक बना हुआ है। जिसके चलते सूर्य देव के तेवर प्रचंड बने हुए हैं। मंगलवार को भी सुबह से तेज धूप की दस्तक के साथ दिन की शुरुआत हुई। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे सूरज की तपिश बढ़ती गई। दोपहर में आसमान से बरसती आग और उमस की वजह से लोग खासे परेशान रहे। गर्मी की वजह से सबसे ज्यादा ...