गोरखपुर, मई 16 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गुरुवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने वायरलेस सेट पर सभी जोनल अधिकारियों और सफाई निरीक्षकों से उनके अपने-अपने जोन में नाला सफाई की स्थिति की जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने मोहरीपुर चौराहा एवं फर्टिलाइजर क्षेत्र में चल रहे सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निर्देशित किया कि बारिश के पूर्व सभी नालों की विधिवत सफाई पूरी कर ली जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उसके बाद मोहद्दीपुर वार्ड के मांटेसरी गली पहुंचे। जहां वार्ड पार्षद ने बताया कि वहां प्रतिदिन जलभराव की समस्या बनी रहती है, जिससे आम जनता को काफी असुविधा होती है। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने अवर अभियंता अभय सोनकर को मौके पर बुलाया और मोहद्दीपुर ओवरब्रिज के नीचे नाली और चैंबर की सफाई और क्षतिग्रस्त...