चतरा, सितम्बर 19 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि। नक्सल प्रभावित मेराल पंचायत के जेहरा गांव के चरकी टांड़ में शुक्रवार को सीमेंट एवं छड़ लदा ट्रैक्टर पलट गया जिससे लोग बाल- बाल बच गए। जानकारी अनुसार बता दें कि चरकी टांड़ में क़रीब दर्जनों आदिवासी समाज लोग निवास करते हैं फ़िर भी सड़क मरम्मती का कार्य नहीं किया गया। जिसका खमियाजा शुक्रवार को एक ट्रैक्टर संचालक को भुगतना पड़ा। बारिश के पानी से दिनों दिन कालीकरण सड़क का कटाव होता चला गया , सड़क का आधा कटाव हो गया। जिस सड़क से शुक्रवार को एक ट्रैक्टर से अबुआ आवास बनाने को लेकर सीमेंट एवं छड़ एक व्यक्ति ले जा रहे थे इसी दौरान ट्रैक्टर सड़क पार करने के दौरान पलट गया। हालांकि सिर्फ ट्रैक्टर का डाला पलटा जिससे लोग सुरक्षित रहे,अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। ऐसे में ट्रैक्टर संचालक ने खुद से निजी खर्च कर सड़क की मरम्मती...