पीलीभीत, अगस्त 6 -- पीलीभीत। तराई के जनपद में तीन दिनों से मूसलाधार बारिश से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। बारिश से जनपद के परिषदीय समेत सभी स्कूलों के परिसर पानी से लबालब भर गए हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को आवागमन में परेशानी हो गई है। परिषदीय, सहायता प्राप्त और सभी बोर्डों के स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक छह और सात अगस्त तक अवकाश कर दिया गया है। जनपद में अत्यधिक बारिश और पहाड़ों पर हो रही वर्षा से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। इसको लेकर कंट्रोल रूम लगातार अपडेट जारी कर रहा है। अत्यधिक बारिश की वजह से जनपद के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों के परिसर में पानी भर गया है, जिससे स्कूल के रास्ते कीचड़ में तब्दील हो गए हैं। पानी अधिक होने की वजह से छोटे बच्चे स्कूल पहुंच नहीं पा रहे हैं। शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर ...