छपरा, अगस्त 13 -- दिघवारा। दिघवारा-शेरपुर सिक्स लेन सड़क पुल निर्माण स्थल के मीरपुर भुआल गांव के निकट बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक किशोर मीरपुर भुआल गांव निवासी ललन पासवान का 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर बाद इसी गांव के तीन किशोर रेलवे लाइन के उत्तर में हो रहे पुल निर्माण वाली सड़क के सहारे खेत में जा रहे थे। तभी निर्माण स्थल के निकट बारिश के पानी से भरे गड्ढा का अंदाजा उन किशोरों को नहीं लगा और सभी डूबने लगे। तीनों किशोर को डूबता देख रोहित ने गड्ढे में कूदकर तीनों को बचा लिया मगर इसी बचाने के क्रम में वह खुद डूब गया। ग्रामीणों ने उसे गड्ढे से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा लाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना क...