अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मानसून अभी सक्रिय नहीं हुआ है। रुक रुककर केवल रिमझिम बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। मामूली बारिश ही हादसों के और सड़क के गड्ढे दुर्घटना के कारण बन रहे हैं। शहर के कई मोहल्लों और दर्जन भर ग्रामीण बाजारों में कीचड़ से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को मौसम सावनी रहा, मगर मूसलाधार बारिश का इंतजार खत्म नहीं हुआ। आसमान में काले घने बादल छाए रहे और रुक रुककर रिमझिम बारिश का दौर पूरे दिन जारी रहा। इससे मौसम तो सुहाना रहा, मगर दोपहर में उमस हुई। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम के इस मिजाज से और रिमझिम बारिश के दौर से शहर की गलियों से लेकर ग्रामीण बाजारों और गांवों की सड़कों पर आवागमन करना भारी दुष्क...