गुड़गांव, नवम्बर 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पिछले कुछ महीनों से द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-104 स्थित हीरो होम्स, एमराल्ड हिल्स और एटीएस ट्रंफ के हजारों परिवार मच्छरों से बेहद परेशान हैं। इन सोसाइटियों के आसपास कई एकड़ में बारिश का पानी भरा हुआ है। गुरुग्राम नगर निगम और जीएमडीए में यह अधिकारी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे लोगों में डेंगू फैलने का डर बना हुआ है। सेक्टर-104 स्थित एमराल्ड हिल्स सोसाइटी के लोकेश दहिया के मुताबिक उनकी सोसाइटी के आसपास खाली जमीन पर काफी मात्रा में जलभराव है। इसमें मच्छर पनप रहे हैं। गुरुग्राम नगर निगम की तरफ से न तो इस पानी की निकासी की व्यवस्था की जा रही है और न ही मच्छररोधी दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है। ऐसे में इनकी वजह से डेंगू फैल सकता है। गुरुग्राम नगर नि...