फरीदाबाद, मई 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में शुक्रवार को हुई बारिश शहर नहीं, बल्कि गांव के रहने वाले लोग भी प्रभावित हुए। कोट गांव स्थित झरने का बारिश के चलते झरने का बहाव तेज हो गया। इससे बारिश का पानी गांव की गलियां जलमग्न हो गई। बारिश के दौरान पानी का बहाव इतना अधिक था कि गांव के लोग घर के अंदर कैद होना पड़ा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पानी के बहाव को देखकर लगा रहा है कि तेज बाढ़ आ गई हो। वहीं कोट गांव निवासी तेजवीर मावी ने बताया कि गांव में पांच झरने हैं और बारिश के दिनों में इन झरनों का बहाव तेज हो जाता है। अधिक बारिश होने पर पानी घरों के अंदर भी चला जाता है। इससे ग्रामीणों को थोड़ी परेशानी होती है। गांव में एक कई वर्ष पुराना बंद है। बारिश का पानी गांव की गलियों से होता हुआ उस बंद में जाक...