बागपत, मई 25 -- रविवार की सुबह तेज बारिश होने से जिलेभर के रेलवे अंडरपास पानी से लबालब हो गए। जलमग्न अंडरपासों में सवारी लदे वाहन व बाइकें फंसी रही। इंजन में पानी भरने से वाहन बंद हो गए। लोगों की मदद से उन्हें जलभराव से निकाला गया। रविवार की सुबह करीब डेढ़ बजे तेज आंधी के साथ बारिश हुई। झमाझम बारिश के चलते रेलवे के अंडरपास पानी से लबालब हो गए। सबसे विकट स्थिति बिनौली रोड रेलवे लाइन के नीचे बने अंडरपास की रही। जहां बारिश के कारण तीन फीट तक जलभराव हो गया। जिसके चलते अंडरपास से पैछल गुजरने वाले लोगों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया। वहीं, यातायात भी पूरी तरह से प्रभावित रहा। सवारी ढोने वाले टेंपो भी ज्यादा पानी जमा होने के कारण जलभराव में फंसकर बंद हो गए। इसके अलावा बाइक सवारों की बाइको के इंजन में भी पानी भर जाने से पानी में ही बंद हो गई। ...