नई दिल्ली, जुलाई 11 -- कुछ लोगों को बारिश में भीगना खूब पसंद होता है। जरा सी बूंदे आसमान से गिरी नहीं कि झट से भीगने पहुंच जाते हैं। खासतौर पर बच्चे जरूर बारिश में भीगना चाहते हैं। लेकिन बारिश में भीगने से खुजली, इंफेक्शन और सर्दी जुकाम का डर रहता है। लेकिन बारिश के पानी में भीग जाए तो कुछ सावधानियों को फॉलो कर लें तो ये पानी बीमार बनाने की बजाय फायदेमंद हो सकता है। जानें कैसे बारिश के पानी में भीगने से फायदे हो सकते हैं।बारिश के पानी में भीगने के नुकसान बारिश के पानी में नहाने से ज्यादातर लोग बीमार हो जाते हैं। पॉल्यूशन और बैक्टीरिया की वजह से स्किन पर एलर्जी हो जाती है। साथ ही जुकाम, खांसी भी हो जाती है। जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है। उनके बारिश के पानी में नहाने से बीमार होने का खतरा ज्यादा रहता है।लेकिन अगर बीमार होने से बचना ह...