नोएडा, मई 22 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। बारिश के पानी को बर्बाद होने से बचाने के लिए पार्क, हरित क्षेत्र और लॉन में नई विधियों को अपनाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसमें पर्यावरण विशेषज्ञों, गैर सरकारी संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों की मदद ली जाएगी। रुचि की अभिव्यक्ति कर सुझाव मांगे गए हैं। विशेषज्ञों के सुझावों पर जल संरक्षण की नई विधियों को आज की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा। इसके साथ ही मौजूदा विधियों और सिंचाई व्यवस्था का मूल्यांकन भी किया जाएगा। बता दें कि अभी टैंकर या बोरिंग कर पार्क और हरित क्षेत्र की सिंचाई की जाती है। बारिश के पानी को बचाने की कोई कारगर व्यवस्था नहीं है। भूजल स्तर में साल दर साल गिरावट हो रही है। शहरीकरण का विस्तार होने से ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में भूजल स्त...