प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 21 -- कुंडा। कोतवाली के जुड़वनिया का पुरवा रहवई गांव निवासी कमलेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 19 जून की शाम करीब छह बजे वह अपने घर पर था। तभी बरसात होने लगी जिससे बरसात का पानी उसके दरवाजे से बहते हुए जा रहा था। तभी विपक्षी बरसात के पानी को लेकर गालियां देने लगे। उसने कहा कि बरसात के पानी को हम कैसे रोके, इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने लाठी डंडे से उस पर हमला कर दिया। पत्नी बीच-बचाव को दौड़ी तो उसे भी मारा पीटा। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पारसनाथ, नीरज,पप्पू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...