हाजीपुर, अगस्त 4 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. देसरी प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर हबीव पंचायत के चांदपुरा से आजमपुर पंचायत के खडगपुर तक जर्जर हो चुके बांध का जल निस्तारण विभाग के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से जिर्णोद्धार किया जा रहा है। जिर्णोद्धार किए गए बांध का हिस्सा बारिश के पानी के कारण कई जगहों पर साइड से मिट्टी बह गई है। जिसके कारण बांध फिर जर्जर होने लगा है। बांध के किनारे रह रहे लोगों के बीच बाढ़ को लेकर दहशत है। लगातार पानी के बहाव में बांध की बह रही मिट्टी के कारण दहशत है। लोगों की नींद उड़ गई है। गंगा का जलस्तर भी बढ़ रहा है, ऐसे में बेचैनी बढ़ी हुई है। लोगों ने बताया कि बांध पर जो काम किए गए हैं, वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। बांध की मरम्मती को लेकर गुणवत्तापूर्ण एवं ठोस तरीके से बोल्डर पिचिंग के साथ बांध का निर्माण करने वाले संव...