छपरा, जुलाई 31 -- तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के गवांद्री गांव में एसएच 73 मुख्य सड़क पर बारिश की पानी से जलजमाव हो गया है। वहीं सड़क के दोनों तरफ नाला नहीं बनने के कारण सड़कों पर जलजमाव बना हुआ है। इसको लेकर यात्रियों एवं ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। हल्की बारिश होने पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। वहीं तरैया बाजार में पोस्टर ऑफिस से लेकर तरैया मशरक मुख्य सड़क पर भी जलजमाव हो गया है। उक्त जलजमाव से विभिन्न संक्रामक बीमारों का भी रोग शिकार हो रहे हैं। मुरलीपुर देवरिया रोड में जलजमाव हो गया है। माध्यमिक उच्च विद्यालयो में प्रधानाध्यापकों को मिला प्रभार तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के ग्यारह उच्च माध्यमिक विद्यालयो में स्थाई प्रधाना अध्यापक के योगदान के बाद प्रभार मिला ।जिसमे पोखरेड़ा में किशोर कुमार,माधोपुर में सिद्...