जहानाबाद, जून 21 -- काको, निज संवाददाता । पाली थाना क्षेत्र के बेम्बई गांव में बारिश के पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन हुई भारी बारिश के चलते गांव के रास्ते पर पानी जमा हो गया था। स्थानीय निवासी अनुज शर्मा ने राहगीरों की सुविधा के लिए उस पानी की निकासी पास स्थित राजेश शर्मा के खेत की ओर कर दी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई। मारपीट के दौरान अनुज शर्मा का हाथ टूट गया। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटन...